नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी दिनों से निर्देशक सब्बीर खान की सुपरनेचुरल फिल्म 'अद्भुत' को लेकर चर्चा में हैं। अब मेकर्स ने इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। साथ ही उन्होंने फिल्म का पहला टीजर जारी किया है। नवाजुद्दीन ने भी सोशल मीडिया पर टीजर शेयर कर इस फिल्म का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, "फिल्म 'अद्भुत' की यात्रा शुरू होती है। निर्देशक सब्बीर के साथ इस तरह के चरित्र की खोज करना एक रोमांचकारी प्रक्रिया होगी।" नवाजुद्दीन के अलावा इस फिल्म में डायना पेंटी, रोहन मेहरा और श्रेया धनवंतरी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इस महीने शुरू हो गई है। सब्बीर ने खुद 'अद्भुत' की स्क्रिप्ट लिखी है। भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी का तड़का भी होगा।