एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जनहित में जारी' की शूटिंग कर रही हैं। अब इससे जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे नुसरत के फैंस बेशक परेशान हो जाएंगे। दरअसल, फिल्म के एक गाने की शूटिंग करते वक्त एक्ट्रेस के पैर में मोच आ गई। प्रोडक्शन यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "हम फिल्म 'जनहित में जारी' के एक होली सॉन्ग की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन हाई कोरियोग्राफ डांस सीक्वेंस शूट के दौरान नुसरत के पैर में मोच आ गई। शुरुआत में नुसरत को लगा कि वह ब्रेक लेकर शूटिंग जारी रखेंगी, क्योंकि काफी सारे क्रू मेंबर्स इसका हिस्सा थे, लेकिन चेकअप और एक्स-रे के बाद डॉक्टर ने नुसरत को पैर को आराम देने की सलाह दी।" इस बड़े होली सॉन्ग को शूट करने के लिए ने बड़ा सेटअप तैयार किया गया है। फिलहाल, नुसरत को डॉक्टर ने सख्ती से पैर को आराम देने के लिए कहा है, इसलिए शूट कुछ दिनों के लिए होल्ड पर डाल दिया गया है। निर्माता-निर्देशक ने फैसला किया है कि नुसरत के ठीक होने के बाद शूटिंग शुरू की जाएगी। बता दें कि नुसरत इससे पहले शूटिंग करते वक्त निर्देशक लव रंजन की फिल्म के सेट पर बेहोश हो गई थीं। 'जनहित में जारी' का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं और इसके निर्माता राज शांडिल्य हैं। नुसरत इस फिल्म में छोटे शहर की शिक्षित लड़की की भूमिका में होंगी, जिसे कॉन्डम बनाने वाली एक कंपनी में सेल्स एंड प्रमोशन एग्जीक्यूटिव की नौकरी मिल जाती है। फिल्म की कहानी इसी के आसपास घूमती है कि कॉन्डम बेचने के दौरान उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है? इस फिल्म में अमायरा दस्तूर और रवि किशन भी दिलचस्प भूमिका में होंगे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) - 'जनहित में जारी' के सेट पर चोटिल हुईं नुसरत भरूचा