विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार स्क्रीन शेयर करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली रोम-कॉम में नजर आएंगे। लक्ष्मण 'लुका चुप्पी' और 'मिमी' के लिए जाने जाते हैं। दोनों फिल्में दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी थी। प्रोडक्शन हाउस विक्की और सारा के साथ उतेकर की अगली फिल्म को भी प्रोड्यूस करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म एक छोटे शहर की कहानी है जिसमें एक सोशल मैसेज है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विक्की और सारा ऐसे पति-पत्नी के रोल में नजर आएंगे जो अपने ज्वाइंट फैमली से दूर अपना घर में रहना चाहता है। कपल को घर पाने के लिए भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का उपयोग करते हुए देखा जाएगा और इस योजना के लिए पात्र बनने के लिए जो नाटक सामने आता है वह कहानी की जुड़ा है। PMAY को कहानी के रूप में यूज किया है। प्रोड्युसर एक महत्वपूर्ण मैसेज को हल्के तरीके से दर्शको के बीच दिखाना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुष्मान खुराना को पहली बार फिल्म के लिए एप्रोच किया गया था। हालांकि, बात नहीं बनी और विक्की कौशल को इसमें लिया गया। फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ महीने पहले ही लॉक कर दी गई थी। फिल्म 15 नवंबर को फ्लोर पर जाएगी और इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के उज्जैन और ग्वालियर में होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) - रोम-कॉम फिल्म में नजर आएंगे विक्की कौशल और सारा अली खान