लंदन । इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस साल के अंत में होने वाली एशेज श्रृंखला में शायद ही खेल पायें। स्टोक्स की ऊंगली की दूसरी बार सर्जरी हुई है। भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से बाहर रहने के बाद से क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने वाले स्टोक्स को चार महीने पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल खेलते समय बायें हाथ की ऊंगली में चोट लग गयी थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘अप्रैल में स्टोक्स की ऊंगली का पहला ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर डग कैंपबेल ने इसकी दूसरी सर्जरी भी की है। ' इसमें कहा गया है कि स्टोक्स की ऊंगली अब तेजी से ठीक होगी और उन्हें दर्द से भी राहत मिलेगी पर उनके निकट भविष्य में मैदान पर लौटने की संभावनाएं नहीं है। एशेज सीरीज दिसंबर से जनवरी के बीच खेली जाएगी। ऐसे में स्टोक्स की वापसी लगभग की संभावनाएं नहीं हैं।
स्पोर्ट्स
स्टोक्स शायद ही खेल पायें एशेज श्रृंखला