YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बीएनपी पारिबास ओपन के पहले ही दौर में हारी क्लाइस्टर्स

बीएनपी पारिबास ओपन के पहले ही दौर में हारी क्लाइस्टर्स

इंडियन वेल्स । बेल्जियम की अनुभवी महिला खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार के साथ ही बाहर हो गयी।  विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी क्लाइस्टर्स को चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा के हाथों पहले ही दौर में 6-1, 2-6, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा है। सिनियाकोवा ने इससे पहले बारबोरा क्रेजिसकोवा के साथ मिलकर टोक्यो ओलंपिक में महिला युगल का स्वर्ण पदक भी जीता था। इस हार के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के प्रयासों में लगी क्लाइस्टर्स की उम्मीदों को झटका लगा है। उसे पिछले सप्ताह शिकागो में डब्ल्यूटीए टूर प्रतियोगिता में भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था। 
वहीं दूसरी ओर पुरुष वर्ग में मार्कोस गिरोन ने बॉटिक वैन डी ज़ैंड्सचल्प को 6-7 (9), 6-2, 6-4 से और मैक्सिम क्रेसी ने लास्लो डेरे को 6-7 (3), 6-1, 7-5 से हराया। टेनीस सैंडग्रेन ने थियागो मोंटेइरो को 6-4, 6-3 से और मैकेंजी मैकडोनाल्ड ने जेम्स डकवर्थ को 6-3, 6-3 से परास्त किया। 
 

Related Posts