YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चौथे ‎दिन भी हुई गिरावट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चौथे ‎दिन भी हुई गिरावट

 पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे ‎दिन र‎विवार को भी ‎गिरावट दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में फिर से छह पैसे जबकि डीजल के भाव में नौ से दस पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। इंडियन ऑइल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम रविवार को घटकर क्रमश: 69.93 रुपए, 72.19 रुपए, 75.63 रुपए और 72.64 रुपए प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर 63.84 रुपए, 65.76 रुपए, 66.93 रुपए और 67.52 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले एक पखवाड़े से सीमित दायरे में रही हैं। पिछले 15 दिनों में ब्रेंट क्रूड का वायदा 60 डॉलर से लेकर 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहा, जबकि उससे पिछले पखवाड़े में बेंट क्रूड का भाव 64 डॉलर से 73 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में रही नरमी के कारण ही भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव में रोज घटर रही है। दिल्ली में 29 मई के बाद पेट्रोल 1.93 रुपए लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 2.85 रुपए प्रति लीटर की राहत मिली है।

Related Posts