एक्ट्रेस विद्या बालन पिछले काफी समय से फिल्म 'लवर्स' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज के साथ काम करने जा रही हैं। अब खबर है कि विद्या ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वह जल्द ही प्रतीक और इलियाना के साथ शूटिंग में शामिल होंगी। सूत्र ने बताया कि मेकर्स ने गुपचुप तरह से कुछ ही दिन पहले फिल्म 'लवर्स' की शूटिंग मुंबई में शुरू की है। प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज साथ में कुछ सीन शूट कर रहे हैं। कुछ ही दिनों में विद्या बालन भी उनके साथ शूटिंग शुरू करेंगी। फिल्म के लिए 45 दिन का शूटिंग शेड्यूल तय किया गया है, जो मुंबई में होने वाला है। दूसरे शेड्यूल की शूटिंग तमिलनाडु के कुन्नूर में होगी। इस साल नवंबर में फिल्म की शूटिंग पूरी करने की योजना बनाई गई है और अगले साल के मध्य तक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के नाम में बदलाव भी हो सकता है। बता दें कि अर्जुन रामपाल इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। डेट्स ना होने के चलते वह इस फिल्म से नहीं जुड़ पाए हैं। उनकी जगह अमेरिकी एक्टर सेंधिल राममूर्ति को कास्ट किया गया है। इस फिल्म के जरिए विद्या 'तुम्हारी सुलु' के निर्माताओं तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर के साथ दोबारा अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रही हैं। तनुज गर्ग इसके साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें विद्या पहली बार पर्दे पर प्रतीक के साथ इश्क फरमाती दिखेंगी। यह एक ऐसी नए जमाने की कहानी है, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखी होगी। फिल्म में इलियाना डिक्रूज भी अहम भूमिका में हैं।