लंदन । हर बच्चे को थीम पार्कों में जाकर मस्ती करना बहुत अच्छा लगता है।भारत के बड़े शहरों में इसतरह के कई थीम पार्क्स हैं, जो काफी फेमस हैं।मगर दुनिया में सबसे फेमस है डिज्नीलैंड जो अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित है। अमेरिका के डिज्नीलैंड को टक्कर देने के लिए ब्रिटेन तैयारी में जुट गया है।अगर सब कुछ ठीक रहा,तब जल्द ही देश में एक ऐसा थीम पार्क बनेगा जो डिज्नीलैंड को भी टक्कर देगा।ब्रिटिश डिज्नीलैंड के तौर पर मशहूर इस पार्क का नाम है लंदन रिजॉर्ट पार्क से जुड़ी कई चीजें अद्भुत होने वाली हैं, मगर सबसे ज्यादा चौंकाने वाला पार्क का बजट आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पार्क के लिए 350 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बजट तय किया गया है।डार्टफोर्ट में थेम्स नदी के पास बनने वाले इस पार्क का काम कुछ महीनों में शुरू होने वाला है। डेवलपर्स का कहना है कि जैसे ही प्लानिंग की पर्मिशन तय हो जाएगी वैसे ही पार्क का काम भी अगले साल शुरू हो जाएगा।
बता दें कि 500 एकड़ से ज्यादा में फैला ये पार्क यूरोप का सबसे बड़ा थीम पार्क साबित होगा।इसके पहले साल 1992 में शुरू हुए डिज्नीलैंड पैरिस को यूरोप का सबसे बड़ा पार्क माना जाता रहा है।पार्क के डेवलपर्स का कहना है कि ब्रिटेन की भीषण गर्मी को देखकर इसका 70 फीसदी मुख्य आकर्षण अंदर ही मौजूद होगा।ये पार्क इतना बड़ा है कि इसे अलग-अलग भागों में जनता के लिए खोला जाएगा। पहले चरण में पार्क का एक हिस्सा साल 2024 तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा।वहीं दूसरे चरण में पार्क का दूसरा हिस्सा साल 2029 तक जनता के लिए खुलेगा। पिछले साल पार्क का एक आर्टिस्टिक डिजाइन जारी किया गया था जिसमें इसकी भव्यता साफ नजर आ रही है।पार्क में हॉलीवुड की तरज पर स्टूडियो होंगे, नकली जंगल होंगे, पहाड़ होंगे, और साइंस फिक्शन से जुड़ी कई चीजें मौजूद होंगी।यही नहीं, पार्क में एक होटल भी होगा जिसमें करीब 3500 कमरे मौजूद रहने वाले है। पार्क को इको-फ्रैंडली बनाने की तैयारी चल रही है। इस कारण से पार्क के निर्माण के लिए पर्यावरण से जुड़े क्लियरेंस मिलने में भी काफी वक्त लग रहा है।
वर्ल्ड
डिज्नीलैंड को टक्कर देने की तैयारी में जुटा ब्रिटेन, बना रहा लंदन रिजॉर्ट पार्क