YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल ‎फिर 30 और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा

पेट्रोल ‎फिर 30 और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा

मुंबई । वै‎श्विक बाजार में कच्चे तेल में जारी तेजी और डॉलर की तुलना में रुपया में आई गिरावट के कारण देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस सप्ताह की शुरूआत भी इन दोनों की कीमतों में बढोतरी के साथ हुई है। सोमवार को लगातार सातवें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल भी 93.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गई है और डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। राज्यों की राजधानियों की बात करें तो रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक होने जा रही है। पेट्रोल 98.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.39 रुपए प्रति लीटर पर है। लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद गत सोमवार को इन दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था लेकिन उसके बाद से तेजी बनी हुई है। राजधानी दिल्ली में इनकी कीमतें अब तक के रिकाडर् स्तर पर पहुंच चुकी है। 
पिछले 10 दिनों में पेट्रोल 2.80 रुपए महंगा हो चुका है। डीजल भी इस दौरान 3.30 रुपए प्रति लीटर चढ़ चुका है। ओपेक देशों की बैठक में प्रतिदिन चार लाख बैरल तेल उत्पादन बढ़ाने का निर्णय लिया गया था जबकि कोरोना के बाद अब वैश्विक स्तर पर इसकी मांग में जबरदस्त तेजी दिख रही है। इस निर्णय के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जबरदस्त तेजी आई और यह सात वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कच्चे तेल में तेजी के बाद अमेरिकी ने अपने रणनितिक भंडार का उपयोग करने की बात कही। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस बढोतरी के बाद दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 101.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपए प्रति लीटर पर है। अभी भोपाल में पेट्रोल 112.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल 102.25 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
 

Related Posts