फुमनामा । भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एक दोस्ताना मुकाबले में बहरीन को 5-0 से हराया। भारत की ओर से प्यारी खाका ने 19वें और 68वें मिनट में दो गोल दागे। इसके अलावा संगीता बासफोर ने 13वें, इंदुमति ने 34वें और मनीषा ने 69वें मिनट में गोल किए। बहरीन की टीम फीफा रैंकिंग में 85वें स्थान पर है जबकि भारतीय टीम की रैंकिग 57 है।
वहीं इससे पहले यूएई दौरे पर भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात पर 4-1 से जीत के बाद ट्यूनीशिया से 0-1 से हार गयी थी। टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी का मानना है कि टीम जिस आपसी समझ के साथ खेल रही है, उससे अलग-अलग हालातों को लेकर खिलाड़ियों को अपनी भूमिका के बारे में जानकारी मिल रही है। उन्हें समझ आ रहा है कि किन हालातों में कैसे खेलना चाहिये। डेनेरबी ने कहा कि ये आपसी समझ खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत खेल और भूमिकाओं को समझने में बहुत सहायक रही है। इसने उन्हें यह भी दिखाया है कि आक्रमण और रक्षात्मक दोनों तरह के खेल में एक साथ कैसे सहयोग करना है।
स्पोर्ट्स
भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बहरीन को हराया