YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विराट ने बताया कप्तानी छोड़ने का कारण 

विराट ने बताया कप्तानी छोड़ने का कारण 

दुबई ।  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने का कारण बताया है। विराट ने कहा कि उनके इस फैसले के पीछे सबसे बड़ी वजह काम के बढ़े बोझ को कम करना (वर्कलोड मैनेजमेंट) है। उन्होंने कहा कि किसी भी काम को 120 फीसदी जज्बे के साथ किया जाना चाहिये। साथ ही कहा कि मैं नहीं चाहता कि अपनी जिम्मेदारियों में किसी भी प्रकार की कमी हो । अगर मैं किसी काम में अपना 120 फीसदी नहीं दे सकता तो मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो उन्हें पकड़े रखूंगा। मैं किसी भी चीज से इस तरह नहीं जुड़ा हूं और यह बात हमेशा से ही मेरे दिमाग में रही है।'
विराट साल 2013 के आईपीएल सत्र से ही बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं। उनसे पहले डेनियल विटोरी आरसीबी के कप्तान थे। बैंगलोर की टीम चार बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है। साल 2016 में उसने फाइनल तक का सफर तय किया था। कोहली ने साफ कर दिया है कि वह इस सत्र के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे हालांकि वह एक खिलाड़ी के तौर पर उपलब्ध रहेंगे। विराट इस बार टीम को खिताबी जीत दिलाकर अपनी कप्तानी छोड़ना चाहेंगे। 
 

Related Posts