YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

हर दिन के साथ ही बेहतर हो रहे पांड्या : रोहित 

हर दिन के साथ ही बेहतर हो रहे पांड्या : रोहित 

दुबई । सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के अनुसार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हर दिन के साथ बेहतर होते जा रहे हैं।  पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के पांच मुक़ाबले में से किसी भी मैच मे गेंदबाज़ी नहीं कर पाये थे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं। इससे आगामी टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की चिंता भी बढ़ गयी है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने कहा, 'फिजियो, ट्रेनर और पूरी मेडिकल टीम पांड्या पर  ध्यान दे रही है, फिलहार तो उन्होंने इस लेग में एक भी गेंद नहीं डाली है हालांकि वह हर दिन के साथी बेहतर होते जा रहे हैं, मुझे लगता है कि अगले सप्हाह से वह गेंदबाजी करने के लिए भी फिट हो जाएंगे। इसके ज्यादा केवल फिजियो या मेडिकल टीम ही कुछ बता सकती है।' 
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने ने भी कहा था अगर उनपर गेंदबाजी के लिए दबाव डाला गया तो इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर भी पड़ सकता है। हार्दिक के लिए आईपीएल का ये सत्र अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 14.11 के औसत से केवल 117 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 113.39 ही रहा। रोहित शर्मा ने उनकी बल्लेबाजी को लेकर कहा, 'जहां तक उनके बल्लेबाजी का सवाल है तो हम सभी उनकी प्रतिभा से वाकिफ हैं। इससे पहले भी वह इन हालातों से वापसी कर चुके हैं और मुझे व्यक्तिगत तौर पर भी विश्वास है कि वह दोबारा पुराने अंदाज में दिखेंगे।' 
 

Related Posts