YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

‘बिग बॉस 15’ सीजन होने वाला है बहुत एंटरटेनिंग  -कश्मीरा शाह ने सीजन के कंटेस्टेंट के बारे में अपना पक्ष रखा 

‘बिग बॉस 15’ सीजन होने वाला है बहुत एंटरटेनिंग  -कश्मीरा शाह ने सीजन के कंटेस्टेंट के बारे में अपना पक्ष रखा 

मुंबई । ‘बिग बॉस 15’ सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कश्मीरा शाह ने इस सीजन के कंटेस्टेंट के बारे में भी अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है,”मुझे लगता है कि यह सीजन बहुत एंटरटेनिंग होने वाला है, मैं पिछले सीजन में चुप थी, क्योंकि जब मैं अंदर गई थी, तब सभी कंटेस्टेंट ही ऐसे थे। लेकिन मैं इस घर में होती तो मैं खुद का रूप दिखाती और पूरी तरह से एनर्जेटिक होती।” 
कश्मीरा शाह  ने प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली की लड़ाई पर भी प्रतिक्रिया दी थी और जय को सपोर्ट किया था। इस पर कश्मीरा शाह ने कहा,”जब जय ने कहा-कॉलर पकड़ा वही पर नियम खत्म- तो वह बिल्कुल सही था। अगर मैं उसकी जगह होती तो मैं भी प्रतीक को मारती। मुझे लगता है कि प्रतीक बेवजह लड़ रहा है और मुझे ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं, जो जानबूझ कर ऐसी बातें करते हैं। इसके अलावा, मुझे करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियन, शमिता शेट्टी और निशांत भट पसंद हैं। ये सभी लोग एंटरटेनिंग हैं।” मालूम हो ‎कि ‘बिग बॉस 15’ के प्रीमियर एपिसोड को लेकर नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई थी। वे इस बात से नाराज थे कि शो के प्रीमियर के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट नहीं दिया गया। सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वे ‘बिग बॉस 13’ के विनर थे। कश्मीरा शाह ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। 
कश्मीरा शाह ने कहा हैं, “बिग बॉस ओटीटी पर, होस्ट करण जौहर ने उनके बारे में बात की थी। मुझे लगता है कि इसे फिर से दोहराना ठीक नहीं है। और शो अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए आप कभी नहीं जानते, मेकर्स कंटेस्टेंट्स को एक कार्य दे सकते हैं, जो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जुड़ा हुआ है और वह उनके लिए एक श्रद्धांजलि होगी। जब मैं बिग बॉस देखती हूं, तो मुझे सिद्धार्थ की याद आती है और मुझे लगता है कि उनके बिना शो में खालीपन है। वह हमेशा हमारे दिलों के करीब रहेंगे।” बता दें ‎कि ‘बिग बॉस’ की एक्स-कंटेस्टेंट रही कश्मीरा शाह रियलिटी शो का हर सीजन देखती हैं। शो देखने के दौरान उन्हें कंटेस्टेंट्स के बारे में जो भी लगता है, उसके बारे में बहुत ही बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखती हैं। 
 

Related Posts