दुबई । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम की जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तरीफ की। फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी को मैच का सफल अंत करते हुए देखना एक भावुक पल होता है। धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर मैच के अंतिम क्षणों में विजयी शॉट लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। धोनी ने सीएसके को चार विकेट से जीत दिलाकर नौवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचाया है। सीएसके को अंतिम ओवर में 13 रन की जरूरत थी और धोनी ने टॉम करेन पर तीन चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले उन्होंने अवेश खान की गेंद पर भी मिडविकेट क्षेत्र में एक शानदार छक्का लगाया था।
फ्लेमिंग ने मैच के बार कहा, ‘ धोनी की यह पारी शानदार रही। यह हमारे लिए भावनात्मक रूप से बहुत अच्छा था। जब भी वह धोनी क्रीज पर उतरते हैं तो हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि उन पर दबाव रहता है, उनसे उम्मीदें की गई हैं और एक बार फिर से उन्होंने हमारे लिए मैच विजेता की भूमिका निभाई। इसलिए यह ड्रेसिंग रूम में भावुक करने वाला पल था।' जब फ्लेमिंग से पूछा गया कि उनकी धोनी से क्या बात होती है तब उन्होंने कहा, ‘ढेर सारी बातें होती है। हमने इन 20 ओवरों में सबसे अधिक बातें की हैं। तकनीक को लेकर चर्चा होती है, रणनीति को लेकर बात होती है कि कैसे उस पर अमल करना है और कौन अधिक प्रभाव डाल सकता है।'
स्पोर्ट्स
धोनी को मैच का सफल अंत करते हुए देखना भावुक पल : फ्लेमिंग