सिडनी । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑराउंडर टॉम मूडी चौथी बार भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने के लिए आवेदन करेंगे। मूडी अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्रिकेट निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं। 56 वर्षीय मूडी ने पहले भी तीन बार भारतीय टीम का कोच बनने के लिए आवेदन किया था पर उन्हें सफलता नहीं मिली। भारतीय टीम के वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप तक ही है। ऐसे में नये कोच की तलाश की जा रही है। जिसमें मूडी भी एक दावेदार माने जा रहे हैं।
मूडी 2013 से 2019 तक सनराइजर्स के मुख्य कोच रहे हैं और इस बीच फ्रेंचाइजी ने साल 2016 में अपना एकमात्र खिताब भी जीता था। वह श्रीलंकाई टीम के भी कोच रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार मूडी ने भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा के कारण ही डेविड वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद टीम से बाहर कर दिया था। इस रिपोर्ट के अनुसार सनराइजर्स के मालिकों का बीसीसीआई में काफी प्रभाव है और वे वार्नर की जगह युवाओं को अवसर देने पक्ष में थे जिसे मूडी ने पूरा किया।
स्पोर्ट्स
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए चौथी बार आवेदन करेंगे मूडी