YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एमजी मोटर की हेक्टर नए रूप में, हैरियर और कंपस से होगा मुकाबला

 एमजी मोटर की हेक्टर नए रूप में, हैरियर और कंपस से होगा मुकाबला

शानदार वाहन बनाने के लिए प्रसिद्ध एमजी मोटर ने भारत में अपनी कार हेक्टर साल की दूसरी छमाही में बाजार में उतारी है। भारत में यह कार जीप कंपस, टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी500 और ह्युंदै टक्सन जैसी मिड साइज एसयूवी से होगी। हेक्टर एक 5 सीटर एसयूवी होगी। कंपनी हेक्टर का 7 सीटर वर्जन भी 2020 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एमजी मोटर इसी महीने इस कार की कीमत से पर्दा उठाएगा। कंपनी इस कार को टाटा हैरियर के साथ कॉम्पटेटिव प्राइस के साथ लॉन्च कर सकती है। इस कार में उसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो हैरियर में दिया गया है। यानी यह कार फायट 2.0 लीटर इंजन से पावर्ड होगी। जीप कंपस अब ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है और हैरियर भी 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन के साथ आने वाली है। हेक्टर फिलहाल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही अवेलेबल होगी। हेक्टर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी लॉन्च की जाएगी। पेट्रोल इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगा। कंपनी इस इंजन को 48वी माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम के साथ भी लॉन्च करेगी। इसे चार वेरियंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल भारत में हेक्टर का 5 सीटर वेरियंट लॉन्च किया जाएगा। अगले साल तक कंपनी इसे 7 सीटों के साथ भी लॉन्च करेगी। भारत में यह कार हैरियर, एक्सयूवी 500, ह्युंदै टक्सन जैसी कारों से होगी। 

Related Posts