YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) सनी देओल स्टारर 'चुप' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

(रंग संसार) सनी देओल स्टारर 'चुप' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

डायरेक्टर आर बाल्की पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'चुप' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में सनी देओल, पूजा भट्ट, साउथ के स्टार दुलकर सलमान और श्रेया धनवंतरि मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस मोशन पोस्टर से पता चलता है कि यह फिल्म फेमस फिल्ममेकर गुरु दत्त से जुड़ी हुई है। मोशन पोस्टर में उनकी तस्वीर और उनकी मशहूर फिल्म 'प्यासा' का गाना 'ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है' बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है। इस मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए दुलकर ने लिखा, "इस दिन का इंतजार कर रहा था। यह है हमारी महत्वाकांक्षी फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का फर्स्ट लुक।" अक्षय कुमार ने भी मोशन पोस्टर शेयर कर इसकी तारीफ की है। भले ही फिल्म के इस फर्स्ट लुक को देखकर ऐसा लगता हो कि यह फिल्म गुरु दत्त की बायोपिक या उनकी किसी फिल्म का रीमेक होगी। हालांकि, सूत्रों की माने तो यह फिल्म एक तरह से गुरु दत्त को श्रद्धांजलि है न कि उनकी बायोपिक। फिल्म की स्टोरी एकदम ऑरिजनल बताई जा रही है। इस फिल्म को अगले साल 2022 में रिलीज किया जा सकता है।
 

Related Posts