YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) -अनुष्का शर्मा ने टीम के साथ क्रिएटिव तरीके से किया 'पैक-अप'

(रंग संसार) -अनुष्का शर्मा ने टीम के साथ क्रिएटिव तरीके से किया 'पैक-अप'

अनुष्का शर्मा अक्सर अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। फिल्मों की बात की जाए या फिर पर्सनल लाइफ की वो कुछ क्रिएटिव तरीके से अपने काम को निपटाती हैं। हाल ही में यूके से वह अपनी शूटिंग को खत्म कर मुंबई वापस आ गई हैं। हालांकि, एक्ट्रेस शूटिंग शेड्यूल में एक्ट्रा एफर्ट करने के मूड में नहीं है। अनुष्का ने पहले खुलासा किया था कि वो किसी भी काम को पैक-अप करने में रुचि रखती हैं। इसलिए वह अपने पैकअप के दौरान भी कुछ क्रिएटिव आइडिया लगाती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपनी टीम के साथ सेट की दीवारों पर अपनी पेंटिंग बनाती हुई नजर आ रही हैं। इसमें उन्हेंने स्माइली, दिल के इमोजी को बनाया है। ड्रॉइंग सेशन के बीच उनकी टीम के एक सदस्य ने भी लिखा "पैक अप"। इस दौरान अनुष्का ने तीन तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "अगर आप किसी भी पैकअप को लेकर कन्फर्म हैं, तो अपना विचार न बदलें।" इस हफ्ते की शुरुआत में अनुष्का शर्मा ने अपने ब्रांड एंडोर्समेंट प्रोजेक्ट्स के सेट से अपना एक अनोखा वीडियो शेयर किया था।
 

Related Posts