YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

वॉलमार्ट को फ्लिपकार्ट खरीदने के बाद अबतक 70 अरब डॉलर का चूना

वॉलमार्ट को फ्लिपकार्ट खरीदने के बाद अबतक  70 अरब डॉलर का चूना

 दिग्गज अमेरिकी रिटेलर कंपनी वॉलमार्ट, भारत की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को खरीदने के बाद अब तक करीब 70 अरब झोंक चुकी है। दरअसल, वॉलमार्ट का इरादा प्रतिस्पर्धी कंपनी अमेजॉन को पछाड़कर भारत के आनॉलाइन मार्केटप्लेस पर कब्जा करने का है। वॉलमार्ट ने पिछले हफ्ते शेयर बाजार को दी गई जानकारी में खुलासा किया था कि 30 अप्रैल तक फ्लिपकार्ट के पास 1.2 बिलियन डॉलर (करीब 71.40 अरब रुपये) कैश बचा था जबकि अगस्त 2018 में उसके पास 2.2 बिलियन डॉलर कैश था। इसी समय वॉलमार्ट ने 16 बिलियन डॉलर के निवेश से 77 प्रतिशत शेयर खरीदकर फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया था।
वॉलमार्ट ने बताया था कि दुनियाभर के बाजारों में उसके 2.7 बिलियन डॉलर (करीब 18 अरब) फंसे हैं जिस वह आसानी से अमेरिका ट्रांसफर नहीं कर सकती है। हालांकि, इसमें से फ्लिपकार्ट का 1.2 अरब डॉलर लाभांश या इंटर कंपनी फाइनैंसिंग अरेंजमेंट्स (जिसके लिए फ्लिपकार्ट के छोटे शेयरधारकों की अनुमति की जरूरत है) के माध्यम अपने खाते में डाल सकती थी। वॉलमार्ट ने कहा था कि इसी रकम को भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट के संचालन पर खर्च किया जाएगा। वॉलमार्ट ने मार्च में खुलासा किया था कि फ्लिपकार्ट के पास अगस्त 2018 में 2.2 बिलियन डॉलर कैश और इसके बराबर ही सिक्यॉरिटीज थे। खरीदारी के समय फ्लिपकार्ट का मूल्य कुल 24.1 बिलियन डॉलर आंका गया था। 30 मार्च को रिपोर्ट दी थी कि वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट के 77 प्रतिशत स्टेक खरीदे हैं। 

Related Posts