फिल्ममेकर महेश भट्ट की 1982 में रिलीज हुई 'अर्थ' का जल्द ही रीमेक बनने जा रहा है। इस फिल्म में बॉबी देओल को लीड रोल निभाने के लिए साइन किया गया है। इस फिल्म का रीमेक बना रहे निर्माता शरत चंद्र ने इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है। फिल्म पर काम तेजी से चल रहा है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि महेश भट्ट की फिल्म 'अर्थ' का रीमेक बनने जा रहा है। हालांकि, इससे जुड़ीं पुख्ता जानकारियां सामने नहीं आई थीं। अब फिल्म के निर्माता शरत चंद्र ने इस फिल्म की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "फिल्म काफी आगे जा चुकी है और इसमें बॉबी देओल प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। रेवती इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं।" बता दें कि रेवती जानी-मानी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री और निर्देशक हैं। निर्माता ने कहा, "कोरोना महामारी के कारण फिल्म बनाने में देरी हुई है। स्क्रिप्ट को लेकर लोगों के कुछ सुझाव थे। हम बदलाव कर रहे हैं और महेश भट्ट साहब भी इस प्रोजेक्ट में हमारी मदद कर रहे हैं।" हालांकि, इस फिल्म में कौन सी हीरोइन नजर आने वाली है इसको लेकर खुलासा होना अभी बाकी है। फिल्ममेकर का कहना है कि फिल्म में एक नामचीन अभिनेत्री देखने को मिलेगी। जल्द ही हीरोइन के नाम का भी खुलासा होगा। फिल्म 'अर्थ' हिंदी सिनेमा की कालजयी फिल्मों में से एक मानी जाती है। यह 1982 में रिलीज हुई, जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) - 'अर्थ' के रीमेक में बॉबी देओल लीड रोल में आएंगे नजर