YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कप्तान के तौर पर अंतिम मैच में अंपायर से हुई विराट की बहस, गावस्कर हुए नाराज 

कप्तान के तौर पर अंतिम मैच में अंपायर से हुई विराट की बहस, गावस्कर हुए नाराज 

 दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ हुए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान कप्तान विराट कोहली की एक फैसले को लेकर मैदानी अंपायर वीरेंदर शर्मा से बहस हो गई। इस मैच में हार के साथ ही विराट का कप्तान के तौर पर आरसीबी के साथ सफर समाप्त हो गया। इस मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद केकेआर राहुल त्रिपाठी के पैड से टकरा गई। इसपर आरसीबी के खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की पर अंपायर ने राहुल को नॉट आउट करार दिया। वहीं कोहली ने विकेटकीपर से पूछा कि गेंद सीधे पैड पर लगी है या नहीं। विकेटकीपर के हां कहते ही विराट ने रिव्यू ले लिया.
रिव्यू में चहल की गेंद सीधे मिडल स्टंप पर हिट करती नजर आई। रीप्ले देखते ही आरसीबी के खिलाड़ियों और कप्तान को भारोसा हो गया कि राहुल एलबीडब्ल्यू आउट हैं जिसके बाद मैदानी अंपायर वीरेंदर ने राहुल को आउट करार दे दिया। बस, फिर क्या था राहुल के पवेलियन लौटते ही विराट अंपायर के पास पहुंच गए और उनसे फैसले को लेकर बहस करने लगे।कोहली के चेहरे पर नाराजगी साफ नजर आ रही थी। दोनों के बीच काफी देर बात हुई। वहीं इस दौरान मैच में कॉमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट के इस व्यवहार के लिए उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अंपायर से इस मामले में किसी प्रकार की सफाई मांगना सही नहीं कहा जा सकता। 
 

Related Posts