
अब पर्दे पर भी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की पत्नी बनने जा रही है। दीपिका फिल्म '83' में रणवीर की पत्नी के किरदार को निभाती नजर आने वाली हैं। शूटिंग के लिए वह लंदन भी पहुंच चुकी हैं।बता दें कि, फिल्म '83' क्रिकेटर कपिल देव की लाइफ पर बन रही बायॉपिक है, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल निभाते दिखने वाले हैं। इस बारे में दीपिका ने बताया, 'मैं बहुत खुश हूं कि कबीर खान मेरे पास इस रोल को लेकर आए। यह कुछ महीने पहले हुआ था जब वह फिल्म के लिए मेल कास्टिंग कर रहे थे। उस दौरान मैं छपाक की शूटिंग में बिजी थी, इसलिए हम अनाउंसमेंट को लेकर सही मौके का इंतजार कर रहे थे'। जब उनसे यह पूछा गया कि उनके और रणवीर के बीच क्या बतौर ऐक्टर चीजें बदल गई हैं तो इस पर रिऐक्ट करते हुए दीपिका ने कहा, 'जब आप मूवी बिजनस में होते हैं आप किरदार को निभा रहे होते हैं। जब आप किसी रोल को निभाते हैं तब आप यह नहीं सोचते कि आपका को-स्टार आपका पति है, भाई है या फिर कोई करीबी है। आप बस यही कोशिश करते हैं कि उस दौरान बस आप ईमानदारी से अपने किरदार को पेश करें'। उन्होंने आगे कहा, 'आपके निजी रिश्ते काम को प्रभावित नहीं करते। मुझे नहीं लगता कि फिल्म में कपिल देव के किरदार के साथ रणवीर से बेहतर कोई और ऐक्टर न्याय कर पाता, लेकिन अगर उनकी जगह कोई और भी होता तब भी मैं अपना पार्ट निभाती। यह पर्सनल रिश्तों के कारण नहीं बल्कि फिल्म के लिए मेरे पैशन और उत्साह के कारण है।'