YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 चन्नी से भी कांग्रेस काटेगी कन्नी चुनाव बाद नए सीएम पर फैसला लेंगी सोनिया: हरीश रावत 

 चन्नी से भी कांग्रेस काटेगी कन्नी चुनाव बाद नए सीएम पर फैसला लेंगी सोनिया: हरीश रावत 

नई दिल्ली । पंजाब के प्रभारी कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने सोमवार को यह कहकर हलचल मचा दी कि चुनाव के बाद सीएम कौन होगा, ये फैसला कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगे। हरीश रावत के इस बयान से संदेह पाद होने लगा है कि मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस पार्टी चुनाव के बाद सीएम बनाए रखती है या नहीं। हालांकि हरीश रावत ने ये जरूर कहा कि चन्नी और पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और दोनों 2022 का चुनाव जीतने के लिए मिलकर काम करेंगे। हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों हर चीज पर सहयोग करेंगे। वे अगला चुनाव जीतने के लिए मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष तब तय करेंगे कि अगला सीएम कौन होगा।" रावत ने ये सभी बातें नई दिल्ली में बीजेपी नेता और उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के दौरान कही। पीसीसी प्रमुख के रूप में सिद्धू के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर हरीश रावत ने चुटकी ली। कहा- "क्या.. इस्तीफा? हमने कोई इस्तीफा नहीं देखा है। हमने इसके बारे में सिर्फ अखबारों में पढ़ा है।" बता दें कि सिद्धू ने 28 सितंबर को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा ट्विटर पर पोस्ट किया था। रावत ने सोमवार को स्पष्ट रूप से संकेत दिया कि इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था। मुख्यमंत्री और सिद्धू के बीच तनाव पर उन्होंने कहा कि जो भी मुद्दे हैं, उन्हें सीएम और सिद्धू द्वारा पार्टी के भीतर हल किया जाएगा। उन्होंने सीएम के बारे में सिद्धू की हालिया सार्वजनिक प्रतिक्रियाओं को भी कमतर आंका और कहा कि पार्टी और सरकार के समन्वय के लिए पंजाब में कोई समिति बनाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।
 

Related Posts