फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा अब अपनी 5वीं फिल्म की शूटिंग भी लखनऊ में करने जा रहे हैं। उनकी इस फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे। यह राजकुमार की चौथी फिल्म होगी, जिसे वह लखनऊ में शूट करेंगे। उनकी इस नई फिल्म का नाम 'भीड़' है। इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस को कास्ट किया जाना बाकी है। इस फिल्म को लेकर अनुभव सिन्हा ने कहा, 'हम लखनऊ में नवंबर में शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं।' उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन यह पूछने पर कि उन्होंने यह टाइटल क्यों चुना, सिन्हा ने कहा, 'भीड़ उन टाइटल्स में से एक था जिसका नाम सुनते ही पूरी टीम उसी मोमेंट पर उछल पड़ी।' यह पहला मौका होगा जब अनुभव ऐक्टर राजकुमार के साथ किसी फिल्म में काम करेंगे। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सिन्हा की अगली फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल प्ले करेंगे। अनुभव ने फिल्म में एक्टर की चॉइस के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरे लिए राज बहुत ही दिलचस्प ऐक्टर हैं। वह ऐसे चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जो सफलतापूर्वक किसी कहानी में ढल सकते हैं। उनके साथ काम करने की इच्छा थी। अब इसे लेकर बेसब्री से इंतजार है।"