कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर भी करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। इसका कारण यह है कि फोटो में कंगना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, "गेस कीजिए कौन मेरे घर आए, मेरे फेवरेट नवाजुद्दीन सिद्दीकी।" इसी के साथ उन्होंने पोस्ट में @silk.sp को टैग करते हुए यह भी लिखा है कि वह हमेशा उनके साथ फोटो लेना भूल जाती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने यह सरप्राइज फोटो क्लिक की, जिसके लिए कंगना ने उनका शुक्रिया अदा किया है। बताया गया है कि नवाजुद्दीन सिद्धीकी अपनी अगली फिल्म के बारे में बात करने के लिए कंगना के घर पहुंचे थे। कंगना और नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में एक साथ नजर आने वाले हैं।