YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

सनी लियोनी के ग्लैमरस लुक को देख फैंस हुए दंग

सनी लियोनी के ग्लैमरस लुक को देख फैंस हुए दंग

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी यूं तो हमेशा ही अपने लुक से फैंस को लुभाती हैं, लेकिन जब बात किसी फैशन अवार्ड शो की हो तो उनका जलवा देखते ही बनता है। दरअसल सनी लियोनी का लुक काफी इंप्रेस करने वाला रहता है, फिर चाहे वह एयरपोर्ट फैशन हो या फिर अवॉर्ड नाइट या पब्लिक अपीयरेंस। हमेशा तरोताजा और फैशनेवुल नजर आने वाली सनी लियानी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं। ऐसे में सनी लियोनी को पति डेनियल वेबर के साथ एक अवॉर्ड शो में जब स्पॉट किया गया, तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी दनादन वायरल हो गईं। तस्वीरों में सनी लियोनी काले रंग की ग्लैमरस ड्रेस पहनी हुई दिख रही हैं, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। एक तो ड्रेस ब्लैक ऊपर से थाई स्लिट फैंस तो मानों दीवाने ही हो गए। इस दौरान उन्होंने स्टेटमेंट ईयरिंग्स और क्लच भी कैरी किया हुआ था। वैसे आपको बतला दें कि सनी लियोनी ने इस दौरान हल्का मेकअप ही किया था, लेकिन उनके चेहरे का ग्लो सभी को आकर्षित कर रहा था। शो के दौरान डेनियल और सनी लियोनी ने मुस्कुराते हुए पोज दिए जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल और शेयर होते चले गए, जिन्हें लाइक करने वालों की मानों लाइन लग गई। 

Related Posts