YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किये जा सकते हैं सैमसन 

 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किये जा सकते हैं सैमसन 

मुम्बई । युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे सैमसन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने फिलहाल यूएई में ही रहने को कहा है। सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स हालांकि प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही पर उसने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हैं। उससे ऐसी संभावनाएं बढ़ी हैं कि सैमसन को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि पहले चुने गए कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं जबकि वह फॉर्म में नहीं हैं। सैमसन ने आईपीएल 2021 में 14 मैचों में 40 की औसत से 484 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाये हैं। सैमसन ने यूएई की पिचों पर 82 और नाबाद 70 रनों की शानार पारी भी खेली थी। आईपीएल के यूएई चरण के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। इसी कारण सैमसन को अगली सूचना तक यूएई में रहने के लिए कहा जा रहा है, जबकि उनकी टीम 7 अक्टूबर को ही आईपीएल से बाहर हो गई थी। गौरतल है क बीसीसीआई के पास 15 अक्टूबर तक टीम में बदलाव करने का समय है।
आईपीएल समाप्त होने के दो दिन बाद ही 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप मुकाबले शुरू हो रहे हैं। इसमें टीम इंडिया को पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलना है। 
 

Related Posts