YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 बुर्ज खलीफा पूजा पंडाल से विमान उतारने में हो रही थी दिक्‍कत  -पायलटों ने की एटीसी से शिकायत, बंद करना पड़ा लेज़र लाइट शो

 बुर्ज खलीफा पूजा पंडाल से विमान उतारने में हो रही थी दिक्‍कत  -पायलटों ने की एटीसी से शिकायत, बंद करना पड़ा लेज़र लाइट शो

कोलकाता। कोलकाता में सॉल्ट लेक सिटी के लेक टाउन इलाके में दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर तैयार किए गए दुर्गा पूजा पंडाल के लेजर लाइट शो को बंद कर दिया गया है। तीन अलग-अलग पायलटों ने इस संबंध में कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से शिकायत की थी। पायलट का कहना था कि उन्‍हें लाइट की वजह से विमान उतारने में दिक्‍कत हो रही है। एटीसी ने कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद लेजर लाइट शो को बंद कर दिया गया है। कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुर्गा पूजा पंडाल से काफी करीब है। दक्षिणी दमदम के श्रीभूमि में विशाल दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किया गया है। इस पंडाल को दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर तैयार किया गया है। पंडाल को और भी आकर्षक बनाने के लिए लेजर शो चलाया जा रहा था। 
  हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैसे ही एटीसी को इसकी शिकायत मिली वैसे ही इस संबंध में स्‍थानीय पुलिस को सूचना दी गई और लेजर शो को पूरी तरह से रोक दिया गया। यह पंडाल 145 फुट ऊंचा है। इसे 6,000 एक्रेलिक शीट की मदद से तैयार किया गया है। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की डिजाइन में तैयार पंडाल को इस तरह की रोशनी से सजाया गया है कि हर कोई उसे देखने को बेताब दिख रहा है। करीब 250 से ज्यादा श्रमिकों ने साढ़े तीन महीने दिन रात मशक्कत कर के इसे तैयार किया है। राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने पंडाल की लाइट्स के चलते विमानों की आवाजाही में आ रही दिक्‍कत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमने टावर की ऊंचाई भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सीमा को ध्‍यान में रखने हुए ही बनाया है। देश भर के हवाई अड्डों के आसपास लेजर शो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि लेजर लाइट के कारण विमान की लैंडिंग के दौरान पायलटों को काफी दिक्‍कत होती है।
 

Related Posts