YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारत से टी20 विश्वकप में मुकाबला आसान नहीं रहेगा : मियांदाद

भारत से टी20 विश्वकप में मुकाबला आसान नहीं रहेगा : मियांदाद

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा है कि टी20 विश्वकप में 24 अक्टूबर को भारत से होने वाला मुकाबला आसान नहीं रहेगा। मियांदाद के अनुसार इस मैच में हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका ठीक से निभानी होगी तभी टीम जीत सकती है। मियांदाद ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि आम तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच में भी बेहतर प्रदर्शन करें। हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका के अनुसार खेलना होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि प्रदर्शन में निरंतरता भारत को हराने के लिए सबसे जरुरी चाहिये। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नये अध्यक्ष रमीज़ राजा से कहा है कि क्रिकेट और मैच जीतने पर ज्यादा ध्यान दिया जाये। 
पाक टीम आज तक कभी भी विश्व कप में भारत से नहीं जीत पायी है। पिछली बार दोनों टीमें 2019 में एकदिवसीय विश्व कप में खेलीं थीं। तब मैनचेस्टर में हुए मैच में भारत ने पाक टीम को 89 रनों से हरा दिया था। तब भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 140 रन की पारी खेली थी। वहीं, दोनों देश पिछली बार 2016 में टी20 विश्व कप में आमने-सामने हुए थे। कोलकाता में हुए उस मुकाबले में भी भारतीय टीम ने 6 विकेट से पाक को हराया था। तब विराट कोहली ने 55 रन की आक्रामक पारी खेली थी। 
 

Related Posts