नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद उग्रप्पा और मीडिया कॉर्डिनेटर सलीम कर्नाटक में अपनी पार्टी के लिए बड़ी शर्मिंदगी का कारण बन गए हैं। उन्हें यह चर्चा करते हुए सुना गया कि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कथित तौर पर रिश्वत ली थी। सलीम और उग्रप्पा को एक-दूसरे से यह कहते हुए भी सुना गया कि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष के सहयोगियों ने 100 करोड़ रुपये उगाही कर कमाए हैं। दोनों नेताओं की बातचीत कर्नाटक कांग्रेस के प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले रिकॉर्ड हो गई। इस दौरान दोनों को 100 करोड़ रुपए के घूस के बारे में बातचीत करते हुए सुना गया। इस दौरान उन्हें यह भी कहते हुए सुना गया कि जब डीके शिवकुमार मंत्री थे तब वह 18 से 20 प्रतिशत तक कमीशन लेते थे। हालांकि इस मामले में अभी तक डीके शिवकुमार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
रीजनल साउथ
कांग्रेस नेता ने ही कर दिया खुलासा डीके शिवकुमार ने ली थी 100 करोड़ की रिश्वत