सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्ममेकर करन जौहर ने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर लिखा, "त्योहार के मौके पर आपके बीच आ रही है 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर'। तैयार हो जाएं इस शानदार लॉन्ग डिस्टेंस लव स्टोरी को देखने के लिए। मीनाक्षी और सुंदरेश्वर आपको एक ऐसे सफर पर लेकर जाएंगे, जहां आपको अहसास होगा कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी प्यार जिंदा रहता है।" दूसरी तरफ सान्या मल्होत्रा ने फैंस के साथ टीजर शेयर कर लिखा, "हमारे प्यार और पागलपन की एक झलक।" टीजर में सान्या और अभिमन्यु की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। इसमें रोमांस, डांस, कॉमेडी और ड्रामा सबकुछ है। किरदार की बात करें तो जहां एक तरफ सान्या थोड़ी चुलबुली और बेबाक अंदाज में दिखीं, वहीं अभिमन्यु काफी गंभीर और मासूम नजर आए। टीजर में दिख रहा है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप सान्या और अभिमन्यु के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तमिलनाडु के मदुरै की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। फिल्म में सान्या के किरदार का नाम है मीनाक्षी और अभिमन्यु के कैरेक्टर का नाम सुंदरेश्वर है। इस फिल्म के साथ अभिमन्यु OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है। यह फिल्म 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।