शाहरुख खान अभी ड्रग्स मामले में बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में हैं। इसके बावजूद उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट अपने आगामी प्रोजेक्ट पर फोकस कर रही है। शाहरुख अपने प्रोडक्शन तले बनने वाली फिल्म 'भक्षक' को लेकर चर्चा में थे। अब इस फिल्म में मशहूर भूमि पेडनेकर की भी एंट्री हो गई है। वह फिल्म में एक जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 'भक्षक' में एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाने के लिए मेकर्स ने भूमि को चुना है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट वर्तमान में इंवेस्टिगेटिव क्राइफ थ्रिलर फिल्म 'भक्षक' की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में जुटी है। पहले लीड किरदार निभाने के लिए अर्जुन कपूर को अप्रोच किया गया था। अर्जुन इस फिल्म के लिए अपनी डेट्स उपलब्ध नहीं करा पाए, जिसके कारण उन्हें इस प्रोजेक्ट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद निर्माताओं ने मुख्य किरदार का लिंग बदल दिया और फिल्म को नायिका केंद्रित थ्रिलर ड्रामा बना दिया। इस फिल्म की शूटिंग मार्च, 2020 में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के कारण यह संभव नहीं हो पाया। इस फिल्म का निर्देशन पुलकित करेंगे। पुलकित ने ही फिल्म की पटकथा लिखी है। फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भक्षक' बिहार के विवादित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी। इस शेल्टर होम में रहने वाली दर्जनों असहाय लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार, बलात्कार और अत्याचार की खबरें सामने आई थीं। देशव्यापी आक्रोश और विरोध के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मामले को अपने हाथ में लिया था। मामले में 2020 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।