लंदन । इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आकर्षण से बचे नहीं हैं। रुट भी अब आईपीएल खेलना चाहते हैं। वह आईपीएल के 2022 सत्र की नीलामी में शामिल होना चाहते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार रूट की इच्छा आईपीएल खेलने की है, इससे पहले 2018 में हुई नीलामी में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। अब अगले साल दो नई टीमों के आने से उन्हें आईपीएल में खरीदे जाने की उम्मीद हो गयी है। गौरतलब है कि बीसीसीआई साल 2022 में होने जा रहे आईपीएल में आठ की जगह दस टीमों को उतारेगा। इससे 16 अन्य विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदा जा सकेगा। अगले साल की नीलामी में सभी खिलाड़ियों के लिए एक बार फिर बोली लगेगी। रूट पिछले साल ही आईपीएल खेलना चाहते थे पर आईपीएल नीलामी में भाग नहीं ले पाये थे। तब उन्होंने कहा था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त होने के कारण वह अगली बार आईपीएल में भाग लेंगे।
स्पोर्ट्स
आईपीएल के 2022 सत्र की नीलामी में भाग लेने रुट