YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 ‘बुर्ज खलीफा’ पर भी नजर आयी टीम इंडिया की जर्सी 

 ‘बुर्ज खलीफा’ पर भी नजर आयी टीम इंडिया की जर्सी 

दुबई । टी20 विश्व कप क्रिकेट शुरु होने से पहले ही यहां विश्व की सबसे  ऊंची इमारत ‘बुर्ज खलीफा’ भी टीम इंडिया की जर्सी के रंग में नजर आयी है। एक वीडियो में रात के समय  830 मीटर ऊंची इस इमारत पर नई जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें रोशनी से जगमगाती दिख रही हैं। टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 और 20 अक्टूबर को होने वाले अभ्यास मैच में टीम इसी नई जर्सी में खेलती नजर आएगी।
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है, जब प्रशंसकों की भावनाओं को जर्सी पर दिखाया गया है। इसे एक खास ‘ध्वनि तरंग’ के जरिये दिखाया गया है। इस पोशाक में गहरे नीले रंग के दो शेड दिए गए हैं। वहीं इससे पहले जर्सी लॉन्च होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व भर में कई प्रशंसक हैं और उनके उत्साह और ऊर्जा का जश्न मनाने के लिए पोशाक पर इसे दिखाने से बेहतर और कोई तरीका नहीं हो सकता था।
 

Related Posts