दुबई । तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से शुक्रवार को मैदान में उतरने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इससे पहले एक बार भी फाइनल में नहीं हारी है। ऐसे में उसे चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के छक्के की सहायता से केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बनायी है। केकेआर को फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके से खेलना है। केकेआर की टीम सात साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची है। इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने साल 2012 और 2014 में दो बार खिताब जीते हैं। सीएसके की टीम जहां पांच बार आईपीएल फाइनल हारी है वहीं केकेआर दोनो बार फाइनल में पहुंचकर जीती है। वहीं इस सत्र की बात करें तो सीएसके ने दोनों बार केकेआर को हराया है। भारत में खेले गये पहले चरण में सीएसके ने केकेआर को 18 रन से हराया था जबकि यूएई चरण में दो विकेट से हराया था हालांकि केकेआर ने अपने पिछले चार मुकाबले जीते हैं जबकि धोनी की टीम को चार में तीन मैच में हार मिली है। एलिमिनेटर में आरसीबी और क्वालिफायर में दिल्ली को हराकर केकेआर को मनोबल बढ़ा हुआ है जिसका लाभ उसे खिताबी मुकाबले में मिलेगा।
स्पोर्ट्स
एक बार भी फाइनल नहीं हारी है केकेआर