YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

विद्या बालन ने बताया लड़कियां क्या रखें अपने वार्डरोब में

विद्या बालन ने बताया लड़कियां क्या रखें अपने वार्डरोब में

हर विषय पर विंदास अंदाज में बात करने के लिए मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन के अभिनय को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं, यही वजह है कि जब लोग उन्हें फिट रहने की सलाह देते हैं तो वो उन्हें यह कहकर चुप करा देती हैं कि वो जैसी हैं अच्छी हैं। वो अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में जब विद्या वालन ग्लैमर और स्टाइल अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करने पहुंचीं तो उन्हें सवालों के घेरे में ले लिया गया, लेकिन वो भी कहां पीछे हटने वाली थीं। यहां उन्होंने लड़कियों को सलाह देते हुए कहा कि हर लड़की के वॉडरोब में ऐसी चीजें होनी चाहिए जिससे उसे कभी कोई परेशानी महसूस नहीं हो। अवॉर्ड शो में विद्या वालन ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई थी और लुक को खूबसूरत बनाने के लिए स्मोकी आईमेकअप और न्यूड लिपस्टिक लगाया हुआ था। यहां एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक लड़की को अपने वार्डरोब में सबसे जरूरी है परफेक्ट ब्रा रखनी चाहिए, ब्लू कलर की जीन्स का एक पेयर और एक लवली कॉटन साड़ी जरुर रखनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लड़कियों को ये चीजें जरूर ही रखनी चाहिए। जहां तक फिटनेस की बात है तो उन्होंने कहा कि उन्हें तो हमेशा से ही हॉर्मोनल प्रॉब्लम्स रही है। उन्होंने कहा कि 'जब टीनेजर में थी तो अक्सर लोग कहते थे कि तुम्हारा इतना सुंदर चेहरा है, थोड़ा वजन कम क्यों नहीं कर लेती हो?' इस तरह के सवाल विद्या को तब भी बुरे लगते थे और आज भी बुरे लगते हैं, इसलिए वो कहती हैं कि किसी से भी इस तरह के सवाल नहीं किए जाने चाहिए और न ही यह कहना अच्छी बात है वो मोटा या बेढोल है फिर चाहे वह कोई बच्चा हो या वयस्क। 
 

Related Posts