YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

केकेआर के फर्ग्यूसन ने सीएसके के विरुद्ध फाइनल मुकाबले के दौरान सबसे तेज गेंद होने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया 

केकेआर के फर्ग्यूसन ने सीएसके के विरुद्ध फाइनल मुकाबले के दौरान सबसे तेज गेंद होने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया 

दुबई । इंडियन प्रीमियर लाग (आईपीएल) में कई रिकार्ड भी ध्वस्त हुए। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के फास्ट बॉलर लॉकी फर्ग्यूसन ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के विरुद्ध खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान सीजन की सबसे तेज गेंद फैंकने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 152.95  किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फैंककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। लेकिन लॉकी ने एक बार फिर से तेजतर्रार गेंदबाजी कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 
इस सीजन की सबसे तेज गेंद की बात करें तो  153.3 लॉकी फर्ग्यूसन, कोलकाता। 152.5 उमरान मलिक, हैदराबाद। 152.75 लॉकी फर्ग्यूसन, कोलकाता। 152.74 लॉकी फर्ग्यूसन, कोलकाता। 152.35 लॉकी फर्ग्यूसन, कोलकाता। वहीं आईपीएल इतिहास के सबसे तेज गेंद:की बात करें तो 157.7 किमी. प्रति घंटा : शॉन टैट। 156.2 किमी. प्रति घंटा : एनरिक नोत्र्जे। 154.8 किमी. प्रति घंटा : एनरिक नोत्र्जे। 154.4 किमी. प्रति घंटा : डेल स्टेन, 154.2 किमी. प्रति घंटा : कागिसो रबाडा। लॉकी फर्ग्यूसन ने सीजन के दौरान सिर्फ 8 मैचों में हिस्सा लिया जिसमें वह 13 विकेट निकालने में सफल रहे। उनकी इकोनमी 7.46 तो औसत 17 के आसपास रही। लॉकी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 रहा। लेकिन पूरे सीजन के दौरान उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सबको चौकाए रखा। सीजन की टॉप 10 तेज गेंदों में छह पायदान पर लॉकी का नाम है।
 

Related Posts