सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के अनुसार टी20 विश्वकप में भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार है। इस पूर्व तेज गेंदबाज के अनुसार भारतीय टीम का शीर्षक्रम शानदार है,इसके अलावा उसके पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण भी है। साथ ही कहा कि टीम के पास कई युवा बल्लेबाज है जिन्होंने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है जिससे इनकी लय बनी हुई है। ली के अनुसार टी20 विश्व कप में बल्लेबाजी की कमान लोकेश राहुल को संभालनी चाहिये इससे कप्तान विराट कोहली पर दबाव घटेगा और वह खुलकर खेल सकेंगे। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा। ली ने यह भी कहा कि इंग्लैंड की टीम अपने अनुभव के बल पर हमेशा बड़ा खतरा होती है पर मेरी नजर में भारतीय टीम भी खिताब की बड़ी दावेदार है।
उन्होंने कहा कि आईपीएल के कारण भारतीय टीम के पास कई युवा खिलाड़ी हैं। इनमें तेज गेंदबाज भी है और भारत का शीर्षक्रम लाजवाब है। विश्व कप में राहुल सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। साथ ही कहा कि कप्तान के तौर पर कोहली का अंतिम टूर्नामेंट होने के कारण वह अच्छा प्रदर्शन जरूर करना चाहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सूर्यकुमार यादव भारत के अगले स्टार खिलाड़ी रहेंगे। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार अगला सितारा होगा। ली ने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया ने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है और वह भारत को कड़ी टक्कर देगी।
स्पोर्ट्स
भारतीय टीम को टी20 विश्वकप की प्रबल दावेदार मानते हैं ब्रेट ली