नई दिल्ली । दुनिया के सबसे रईस अरबपति एलन मस्क की दौलत में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को झटका लगा है।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की दौलत में 6.06 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। अब मस्क की दौलत 236 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं, दूसरे नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं। जेफ बेजोस की दौलत 5.63 बिलियन डॉलर बढ़कर 197 बिलियन डॉलर हो गई है। अब वह दौलत के मामले में एलन मस्क से 39 बिलियन डॉलर पीछे हैं। दौलत के मामले में भारत के मुकेश अंबानी को झटका लगा है। मुकेश अंबानी की दौलत 30.2 मिलियन डॉलर घट गई है। अब अंबानी का नेटवर्थ 102 बिलियन डॉलर है। इस गिरावट की वजह से अंबानी टॉप 10 अरबपतियों की सूची से भी बाहर हो गए हैं। रैंकिंग के मामले में वह 11वें स्थान पर हैं। इस बीच, अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी की दौलत 77 बिलियन डॉलर के पार कर गई है। गौतम अडानी की दौलत अब 77.7 बिलियन डॉलर है। रैंकिंग के मामले में वह 13वें स्थान पर हैं। इसके अलावा भारत के अजीम प्रेमजी 40.5 बिलियन डॉलर के साथ 33वें स्थान पर जबकि शिव नादर 30.7 बिलियन डॉलर के साथ 46वें स्थान पर हैं। राधाकिशन दमानी की दौलत 27.8 बिलियन डॉलर है। वह दुनिया के 55वें सबसे अमीर अरबपति हैं।
इकॉनमी
मुकेश अंबानी को झटका अरबपतियों की टॉप 10 लिस्ट से बाहर