नई दिल्ली । पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के कोच बनने की खबर सामने आते ही विश्व क्रिकेट में खलबली मच गई है। खबर है कि द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल लेंगे। उनका पहला बड़ा मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज होगी। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बाकी देशों को अभी से चेतावनी दे दी है। वॉन ने ट्विटर पर लिखा, अगर यह सच है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे, तो बाकी देशों को सावधान हो जाना चाहिए। वॉन के साथ ही पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी द्रविड़ के कोच बनने की खबर सामने आने के बाद मजेदार ट्वीट किया। जाफर ने द्रविड़ के कोच बनने का श्रेय शार्दूल ठाकुर को दिया। जाफर ने लिखा कि कल तक यह खबर थी कि राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में बने रहेंगे, लेकिन आज सुबह खबर ब्रेक हुई कि वह टीम इंडिया के कोच बन रहे। आखिर आधी रात को ऐसा क्या हुआ? मेरा अनुमान है कि लॉर्ड शार्दूल ने अपने जन्मदिन पर यह विश मांगते हुए केक पर लगी मोमबत्तियां बुझाई थीं कि राहुल भाई उन्हें कोचिंग दें। शायद उनकी यही मुराद पूरी हो गई।
शनिवार सुबह यह खबर आई कि राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए हामी भर दी है। उन्होंने शुक्रवार को आईपीएल फाइनल के दौरान अपनी सहमति जताई। राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। यानी बतौर हेड कोच द्रविड़ का पहला मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज होगा। दरअसल, द्रविड़ को कोच बनाने का फैसला, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के बीच हुई बैठक में लिया गया। इन दोनों ने द्रविड़ से यह जिम्मेदारी संभालने की गुजारिश की थी। पहले तो द्रविड़ कोच बनने से इनकार कर रहे थे, लेकिन इस बार वह मान गए। रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ का करार 2023 के विश्व कप तक रहेगा। उन्हें 2 सालों के लिए बतौर फीस 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। हालांकि, इस खबर पर अभी बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
स्पोर्ट्स
राहुल द्रविड़ को लेकर विश्व क्रिकेट में खलबली