YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 घटिया सैन्य सामग्री की आपूर्ति पर भड़का पाक, चीन के साथ रिश्तों में पड़ी दरार  

 घटिया सैन्य सामग्री की आपूर्ति पर भड़का पाक, चीन के साथ रिश्तों में पड़ी दरार  

करांची । चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना रिश्तों में इन दिनों तनाव पैदा हो गया है। मामला सैन्य सामग्री की आपूर्ति से जुड़ा है। चीन ने कुछ आधुनिक सैन्य हथियार पाकिस्तानी आर्मी को सप्लाई किए थे, लेकिन इनके रखरखाव में पाकिस्तानी सेना को परेशानी हो रही है। 
इस वजह से दोनों देशों के बीच दरार पैदा हो गई है। चीन ने पाक के रक्षा बलों को आधुनिक हथियारों की एक खेप भेजी है, जो घटिया निकली।  निसार अहमद ने बताया कि पाकिस्तान इस समय अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसी के तहत उसने चीन से मानव रहित युद्धक हवाई वाहनों की खरीद की। चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ने पाकिस्तान को तीन सशस्त्र ड्रोन जनवरी 2021 में दिए थे, जिन्हें पाकिस्तानी वायु सेना में शामिल किया गया है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद इन ड्रोनों में खराबी आ गई और अंतत: इन्हें वायु सेना के बेड़े से बाहर करना पड़ा।  
मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों (यूसीएवी) की खरीद के बाद पाक-चीन रिश्तों में तनाव आ गया है। यह समय ऐसा है जब पाकिस्तान अपने सैन्य उपकरणों को बढ़ावा दे रहा है. चीन निर्मित विंग लूंग-II मानवरहित हवाई प्रणाली (यूसीएवी) को शामिल किए जाने के कुछ दिनों के भीतर ही खराबी के कारण उनका इस्तेमाल बंद करना पड़ा। फर्म द्वारा आपूर्ति किए गए पुर्जे भी घटिया निकले और अधिकतर उपयोग के लिहाज से अनुपयुक्त पाए गए। पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब चीनी फर्म को गंभीर संकट से निपटने के लिए पेशेवरों का एक बेहतर प्रशिक्षित समूह भेजने के लिए कहा है।  
 

Related Posts