नई दिल्ली । दुनिया स्मार्ट होती जा रही हैं, इसकारण कार और बाइक के फीचर्स भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। इसी कोशिश में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी कई बाइक के बाद पॉपुलर स्कूटर हीरो माइस्ट्रो एज 125 के लिए भी हीरो कनेक्ट एप पेश किया गया है,इसके पहले कंपनी ने हीरो एक्सप्लस 200,हीरो स्ट्रीम 160आर ,हीरो डेस्टिनी 125, हीरो प्लेजर प्लस और हीरो प्लेजर प्लस प्लेटिनम जैसे स्कूटर के लिए हीरो कनेक्ट एप पेश किया था। हीरो कनेक्ट एप के फीचर्स काफी शानदार हैं, इसकी मदद से आप अपने स्कूटर को ट्रैक कर सकते हैं। हीरो माइस्ट्रो एज 125 के लिए लांच हीरो कनेक्ट एप की कीमत 4,999 रुपये है,इस किट को हीरो की डीलरशिप पर जाकर खरीद कर अपने स्कूटर में लगवा सकते हैं।
हीरो कनेक्ट एप की मदद से आप अपने स्कूटर की गतिविधियों को एप के द्वारा स्मार्टफोन पर देख सकते हैं। इसमें स्कूटर के अंदर ई-सिम और टेलिमैटिक्स हार्डवेयर इंसर्ट किए जाते हैं और इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन पर हीरो कनेक्ट एप के जरिये राइडर सेफ्टी वीइकल सेफ्टी और ड्राइविंग रिपोर्ट्स से जुड़ीं जानकारियां हासिल कर सकते हैं। आप अपने स्कूटर की लाइव ट्रैकिंग कर सकते हैं और साथ ही टो अवे अलर्ट, जियो फेंसिंग और पार्किंग स्पॉट लोकेटर की सुविधा भी पा सकते हैं।
इकॉनमी
हीरो माइस्ट्रो एज 125 के लिए पेश किया हीरो कनेक्ट एप