YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सिंघु बॉर्डर पर वर्तमान में 225 225 निहंग सिख मौजूद, मुख्य स्टेज की पहरेदारी करते 

सिंघु बॉर्डर पर वर्तमान में 225 225 निहंग सिख मौजूद, मुख्य स्टेज की पहरेदारी करते 

नई दिल्ली । दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या कर दी गई।सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह को किसान आंदोलन के मंच के पास मार डाला गया।लखबीर सिंह को रस्सी से बांधकर लटकाकर उसका हाथ काट दिया गया। जिससे तड़प-तड़पकर लखबीर सिंह की मौत हो गई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा खून बहने की वजह से लखबीर सिंह की मौत हो गई।निहंग सिख सरवजीत ने दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने निहंग सिख सरवजीत को गिरफ्तार कर लिया है।
बात दें कि सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन के लिए अभी भी करीब 225 निहंग सिख मौजूद हैं।धरना प्रदर्शन में निहंग सिख पारंपरिक हथियारों के साथ मौजूद हैं।ये हथियारों के साथ धरनास्थल के मुख्य स्टेज पर मौजूद रहते हैं।रात के समय निहंग सिख मुख्य स्टेज की पहरेदारी करते हैं।पारंपरिक हथियारों के साथ घोड़ों पर करतब करते रहते हैं।सिंघु बॉर्डर पर मौजूद मुख्य स्टेज के पीछे अस्थाई तौर पर गुरुग्रंथ साहिब को स्थापित किया गया है।
 

Related Posts