YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ऑकीटेल ने एक नया रग्ड स्मार्टफोन लांच 

ऑकीटेल ने एक नया रग्ड स्मार्टफोन लांच 

नई दिल्ली।ऑकीटेल ने आधिकारिक तौर पर बाजार में एक नया रग्ड स्मार्टफोन लांच किया है।बिल्कुल नया ऑकीटेल डब्ल्यूपी 17 बड़ी 6.78-इंच स्क्रीन और ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आता है।ऑकीटेल सबसे मजबूत फोन बनाने के लिए जानी जाती है।इस बार उन्होंने ऑकीटेल डब्ल्यूपी 17 कई फीचर्स को जोड़े हैं, जो इस मजबूत बनाते हैं। ऑकीटेल डब्ल्यूपी 17 की कीमत 399.99 डॉलर (30,013 रुपये) है, लेकिन प्री-ऑर्डर करने वाले इस 199.99 डॉलर (15,006 रुपये) में प्राप्त कर सकते हैं।रफ एंड टफ स्मार्टफोन ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है।ऑकीटेल डब्ल्यूपी 17 6.78-इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ 90एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आता है।यह 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला आईपीएस पैनल है।इसमें पीछे की तरफ 64मेगापिक्सल लेंस, 20मेगापिक्सल नाइट विजन कैमरा और 2मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है।सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस है।
रग्ड फोन मीडियाटेक हेलियो जी95 ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होता है जो 2.05जीएचजेड पर क्लॉक किया गया है।इसमें माली-जी76 जीपीयू और 8 जीबी रैम है।यह 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस में 8,300एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।इस नीचे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो नैनो सिम और 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।डिवाइस में सुरक्षा के लिए एक फ़िंगरप्रिंट स्कैनर एक चेहरे की पहचान का विकल्प है।चूंकि यह एक मजबूत फोन है,इसकारण इसका शॉकप्रूफ सर्टिफिकेशन होना स्पष्ट है।
 

Related Posts