ऑलराउंडर विजय शंकर ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने के साथ ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विजयशंकर विश्व कप इतिहास में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।
विजय शंकर ने अपनी पहली ही गेंद पर इमाम-उल-हक को सात रनों के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करके अपना नाम रेकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। विश्व कप में विजय शंकर से पहले ऑस्ट्रेलिया के इयान हार्वी ने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था। इसके बाद 2007 में बरमुडा के मालाची जोन्स ने भारत के रॉबिन उथप्पा को अपनी पहली ही गेंद पर पेवेलियन भेजा था।
स्पोर्ट्स
विजय शंकर पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने