कृति सेनन ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। 'आदिपुरुष' में कृति के अलावा साउथ के सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में कृति जानकी का किरदार निभा रही हैं। कृति ने निर्देशक ओम राउत के साथ की दो फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, "यकीन नहीं होता कि यह सफर इतनी जल्दी खत्म हो गया। मुझे बुरा लग रहा है कि मुझे इतने स्पेशल किरदार जानकी को जाने देना पड़ेगा, जिसे निभाकर मैं काफी गर्व महसूस कर रही हूं। उनका प्यार भरा दिल, उनकी पवित्र आत्मा और उनकी अडिग ताकत कहीं न कहीं मेरे अंदर हमेशा के लिए रहेगी। मुझे जानकी का रोल देने और ये भरोसा करने के लिए ओम राउत को धन्यवाद कि मैं इसका भार उठा सकी और इसे जिम्मेदारी से निभा सकी हूं। इस सफर में मेरा हाथ थामने और उसे मेरे साथ खोजने के लिए धन्यवाद। आपका विजन कमाल का है और मैं इसे दुनिया को दिखाने का इंतजार नहीं कर सकती। एक ऐसी फिल्म जिस पर मुझे हमेशा बेहद गर्व रहेगा।" पोस्ट में कृति ने अपने को-स्टार्स प्रभास, सैफ अली खान और सनी सिंह की भी तारीफ की और कहा कि उन्हें उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। 'आदिपुरुष' हिंदू महाकाव्य रामायण से प्रेरित है। फिल्म में प्रभास 'आदिपुरुष' के रोल में तो सैफ अली खान मुख्य विलन 'रावण' का किरदार निभाएंगे। वहीं कृति सेनन 'सीता' के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म में देवदत्त नागे और सनी सिंह भी नजर आएंगे। फिल्म को 11 अगस्त 2022 को थिएटर में रिलीज किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
कृति सेनन ने पूरी की प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' की शूटिंग