YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

'सरदार उधम' के लिए कटरीना कैफ ने विक्की कौशल की जमकर तारीफ की

'सरदार उधम' के लिए कटरीना कैफ ने विक्की कौशल की जमकर तारीफ की

एक्टर विक्की कौशल की 'सरदार उधम' शनिवार (16 अक्टूबर) को रिलीज हो गई है। विक्की इस फिल्म में सरदार उधम सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं। उनकी यह फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है। अब हाल ही में विक्की कौशल की कथित गर्लफ्रैंड कटरीना कैफ ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म में एक्टर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। कटरीना ने 'सरदार उधम' का पोस्टर शेयर कर लिखा, "शूजित सरकार क्या कमाल का विजन है, कितनी खूबसूरत और एकदम मजेदार फिल्म है। एकदम प्योर, बिना किसी मिलावट के गजब तरह से स्टोरी बताई है। विक्की कौशल एकदम प्योर टैलेंट हैं। एकदम रॉ और ईमानदार और हार्टब्रेकिंग भी।" फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म भारत की आजादी की लड़ाई में पंजाब के क्रांतिकारी रहे सरदार उधम सिंह की लाइफ पर बेस्ड है। उधम सिंह ने 1919 में हुए जलियांवाला हत्याकांड का बदला लेने के लिए माइकल ओ डायर की हत्या कर दी थी। इसके कारण उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई थी।

Related Posts