टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में टाइगर और कृति दोनों मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर अगले साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अब इस फिल्म से जुड़ी एक जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गणपत' में टाइगर के पिता और एक्टर जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। सूत्र ने कहा, "मेकर्स फिल्म में जैकी को लेने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि, फिल्म में उनका एक स्पेशल अपीयरेंस होगा। फिल्म में उनका किरदार स्क्रिप्ट का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। इस संबंध में बातचीत जारी है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। फिल्म की शूटिंग 27 अक्टूबर से लंदन में शुरू होने की उम्मीद है।" सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म की टीम के कई सदस्य यूनाइटेड किंगडम पहुंच चुके हैं। उन्होंने सेट पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसी चर्चा है कि वहां उन्होंने एक जापानी रेस्तरां भी बनाया है। इस फिल्म में भविष्य की दुनिया की कहानी को फिल्माया जाएगा। फिल्म का इंटरनेशनल शेड्यूल करीब दो महीने तक चलेगा। इसके बाद फिल्म का मुंबई शेड्यूल शुरू होगा। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। इस फिल्म में टाइगर गणपत नाम के शख्स के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म पिता और बेटे की कहानी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म का निर्माण दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर 'गणपत' में जैकी श्रॉफ भी आएंगे नजर