YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भुवनेश्वर अगले 2-3 मैचों में नहीं खेल पायेंगे : विराट

भुवनेश्वर अगले 2-3 मैचों में नहीं खेल पायेंगे : विराट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पैर में खिंचाव के कारण विश्वकप के अगले दो-तीन मुकाबले नहीं खेल पायेंगे। भुवनेश्वर का बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक करारा झटका है क्योंकि इंग्लैंड में उनकी स्विंग गेंदबाजी अंतर पैदा करती है। भुवी पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उनकी बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। अब उनकी जगह मोहम्मद शमी का खेलना तय है। विराट ने कहा, 'भुवनेश्वर की बाएं पैर में खिंचाव है। यह खिंचाव गेंदजाबी के दौरान पैर फिसलने की वजह से आया है। हो सकता है कि वह अगले 2-3 मैच में नहीं खेल पाएं, लेकिन जैसे ही फिट होते हैं वह वापस टीम में लौटेंगे। वह हमारे लिए काफी अहम गेंदबाज हैं।' साथ ही कहा कि भुवी की गैरमौजूदगी में शमी शामिल होंगे।
भारत को अगले 3 मुकाबलों में 22 जून को अफगानिस्तान, 27 जून को वेस्ट इंडीज और 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। पाक के खिलापफ मैच में भुवनेश्वर खिंचाव आने से पहले भुवनेश्वर 2.4 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे। इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। उनकी जगह रविंद्र जडेजा को बचे हुए मैच के लिए मैदान पर उतारा गया था। इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर हो गये थे। 

Related Posts