दुबई । स्कॉटलैंड ने टी20 विश्व कप क्रिकेट के दूसरे ही मैच में बांग्लादेश को 6 रनों से हराकर सबको हैरान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 140 रन बनाए जिसके बाद बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 134 रन ही बना पाई। स्कॉटलैंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए क्रिस ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए।
इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी आधी टीम 53 रनों पर ही सिमट गयी। इसके बाद क्रिस ग्रीव्स और मार्क वॉट ने अर्धशतकीय साझेदारी कर स्कोर 100 के ऊपर पहुंचाया। ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। वहीं मार्क वॉट और ग्रीव्स ने 7वें विकेट के लिए 51 रन बनाये।.
ग्रीव्स पारी के अंतिम ओवर में आउट हुए पर तब तक उन्होंने टीम को 131 रनों पर पहुंचा दिया था। . बांग्लादेश की ओर मेहदी हसन ने 4 ओवर में केवल 19 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मुस्ताफिजुर और शाकिब अल हसन ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। इसके बाद 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और पारी के दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर सौम्य सरकार पांच रनों पर ही आउट हो गये। शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहमान ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला।
मुश्फिकुर ने 38 रन बनाए जबकि कप्तान महमूदुल्लाह ने 23 और अफीफ हुसैन ने 18 रन बनाये। बांग्लादेश को अंतिम ओवर में जीत के लिए 24 रन चाहिये थे पर टीम केवल 17 रन ही बना पायी। स्कॉटलैंड की ओर से व्हील ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि ग्रीव्स को 2 विकेट लिए।जोश डेवी और मार्क वॉट को भी 1-1 विकेट मिला।
आर्टिकल
टी20 विश्वकप में : स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को हराकर किया बड़ा उलटफेर